नैनी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वाधीनता दिवस समारोह

नैनी, प्रयागराज। स्वंतत्रता दिवस समारोह नैनी में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस खास मौके पर घरों की मुंडेर पर तिरंगा शिखर पर लहराया गया। मंदिरों और आवासों पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सामुहिक स्वर में राष्ट्रगान जन मन गण गाया गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने बैंड के साथ प्रभात फेरी और मार्च पास्ट जुलूस निकाला। वंदेमातरम् और देशभक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा था।
*अरैल पूर्व माध्यमिक विद्यालय में फहराया तिरंगा*
आजादी का अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरैल नैनी में तिरंगा फहराया गया। राष्ट्रीय पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि पार्षद सरिता देवी महरा को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा चौबे ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यालय परिवार की अध्यापिकाओं और छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस खास मौके पर प्रधान अध्यापिका पूर्णिमा चौबे, अध्यापिका बबीता मीणा, अनुराधा सिंह, फूल पत्ती देवी, अनिता कुशवाहा, कंचन लता, सुमन, धनराजी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
*महर्षि विद्या मंदिर में तिरंगा को दी गई सलामी*
मंगलवार को महर्षि विद्या मन्दिर नैनी में 77 वां स्वतन्त्रता दिवस परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्या पूजा चन्दोला ने ध्वजारोहण किया। सभी ने एक स्वर में राष्ट्रगान गाये। तत्पश्चात् तिरंगे को सलामी दी गई । 77वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर पूरा विद्यालय परिवार जश्न में डूबा रहा। अन्तर्सदन प्रतियोगिता में रंग – विरंगे पोशाक से सुसज्जित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बैंड के साथ मार्च पास्ट किया। देश भक्ति की धुनों पर बच्चों का प्रदर्शन हर किसी के दिल में देशभक्ति का जज्बा भरता नजर आया । देश भक्ति नारों से पूरा विद्यालय प्रांगण गूँज उठा । इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ओजस्वी भाषण , देशभक्तिगीत, भजन एवं नन्हे मुन्ने बच्चो ने रंगमंचीय प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । प्रधानाचार्या ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने हर स्वतन्त्रता सेनानी के बलिदानों व त्याग को याद करते हुए कहा कि जो देश पर मिट गए हम उन्हें सलाम करते हैं । जो सेनानी फाँसी पर चढ़ गए थे और सीने पर गोली खाई थी हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं।
