भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज ने 77 वा स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से होटल यश पदम पर मनाया

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल प्रयागराज ने 15 अगस्त 77 वा स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से होटल यश पदम पर मनाया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज म्युनिसिपल कमिश्नर चंद मोहन गर्ग विशिष्ट अतिथि में अजीत कुमार सिंह सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं स्वेताभ पांडेय अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मौजूद थे ध्वजारोहण शहर के प्रमुख व्यवसाय एवं बिल्डर वेद प्रकाश गोयल व्यपारी कल्याण बोर्ड के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल एवं ओमप्रकाश गर्ग एवम संजीव जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष योगेश गोयल एवं महामंत्री नवीन अग्रवाल उपस्थित थे ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान में सभी लोगों ने हिस्सा लिया साथ में ही अतिथि गढ़ ने अपना विचार व्यक्त किया पियूष पाण्ड्य विकाश वैश्य संदीप अग्रवाल रजनीश राजपूत रोहित गुप्ता द्विज चोपड़ा युवा अध्यक्षआयुष गुप्ता अकाशा कमाल यश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
