Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर रक्तदाताओं ने 80 युनिट बल्ड किया डोनेट

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर रक्तदाताओं ने 80 युनिट बल्ड किया डोनेट

आज़ादी के अमृत महोत्सव पर नाज़ सामाजिक संस्था की ओर से विशाल रक्तदान शिविर एवं महान विभूतियों के सम्मान के साथ देश को समर्पित ८० रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल आई हास्पिटल व नाज़ ब्लड बैंक के सहयोग से जहां सभी रक्तदाताओं को मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया वहीं उत्साहित युवा रक्तवीरों ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाते हुए ब्लड बैंक में बने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खींचवाने को आतुर दिखे। डॉ नाज़ फात्मा ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आज का युवा अगर रक्तदान करने के प्रति जागरूक हो गया तो समझो अब देश में खून की कमी के कारण किसी की जान नहीं जाएगी। डॉ विश्वदीप केसरवानी ने कहा अब लोग धीरे धीरे जागरुक हो रहे हैं उनके दिल में जो भ्रांतियां फैली थी की रक्त देने से कमज़ोरी आ सकती है और तरहां तरहां की बिमारी से ग्रसित हो जाएंगे तो उस संशय का बादल भी अब छंट गया है।इसका प्रमाण है कि आज अस्सी लोगों ने रक्तदान किया उनमें से अस्सी प्रतिशत युवा वर्ग के लोग ही ज़्यादा नज़र आए। मुख्य अतिथि महापौर गणेश चन्द्र केसरवानी ने रक्तदान शिविर का फीता काट कर उद्धघाटन करने के साथ रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया और उज्वल भविष्य की कामना की।वहीं क्षेत्रिय पार्षद हाजी सलामत उल्ला खान विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल हुए।नाज़ सामाजिक संस्था की ओर से मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी ,पार्षद हाजी सलामत उल्ला खान व अन्य गणमान्य लोगों को शॉल ओढ़ाकर व मोमेन्टो व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल की ओर से देश भक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम के उपरान्त सोशल ऐक्टिविस्ट ,डाक्टर्स , पत्रकारों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों का सम्मान भी किया गया।रुद्रा इवेन्ट्स के डायरेक्टर अमरीश सिंह , एकता सिंह ने रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।राह फाउण्डेशन,ऐवेन्जर ग्रुप के युवा रक्तदाताओं में मोहम्मद शहबानुल हक़ ,सैय्यद फरहान रज़ा हैदर रिज़वी ,अनस परवेज़ ,राहुल गांधी ,बज़्म अली ,फरहान अहमद ,पत्रकार इमरान युसूफजई , डॉ विश्वदीप केसरवानी , डॉ निहारिका केसरवानी डॉ जमशेद अली ,फहमीना ,इमरान अजमली आदि अस्सी युवाओं ने स्वेच्छा से उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। डॉ नाज़ फात्मा , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,डॉ जमशेद अली , डॉ हरदीप कौर , डॉ क़ादिर ,डॉ मामून अहमद , डॉ ज़ाकिर नियाज़ उद्दीन , डॉ नोमान खान , डॉ अली , इंजीनियर कुलदीप केसरवानी ,डॉ अभिषेक कनौजिया , नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल के मैनेजर अर्सलान खान ,बिलाल ग़ाज़ीपुरी ,आरिफ ,समद ,मोनू अनवार , मोहम्मद नाज़िम ,नीरज प्रजापति , शक्ति ,कैफ खान ,रेहान ,सैफ अली खान ,फहद ने भी रक्तदान किया।आई हास्पिटल व पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,शिवम यादव सामाजिक कार्यकर्ता त्रिमोहन विजय (ओसामा) ,मसूद अहमद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *