स्वयं सिद्धा के आध्यात्मिक खंड प्रज्ञा की बैठक सम्पन्न

स्वयंसिदधा के आध्यात्मिक खंड प्रज्ञा की बैठक अनिता श्रीपत के निवास पर बहुत ही पॉजिटिव ऊर्जा से भरपूर माहौल में संपन्न हुई। प्रज्ञा निर्देशक अल्पना सिंह ने बताया प्रवक्ता आशा अस्थाना ने बहुत ही सेंसटिव विषय “निजी सुरक्षा चक्र” पर विस्तार से चर्चा करके सभी साधकों को लाभान्वित किया। बैठक में संस्था के सीनियर मेंबर्स स्वर्ण, प्रतिमा गौर, श्रीमती मोहिले, स्वयंसिद्धा प्रेसिडेंट प्रीति अग्रवाल, सुधा, पूनम, रूबी सहित काफी लोग उपस्थित रहे । जलपान के उपरांत बैठक का समापन हुआ। अल्पना सिंह ने सभी को धन्यवाद कहा और बताया कि प्रज्ञा अपने सफर को खूबसूरती के साथ तय कर रहा है।
