15 अगस्त 2023 को फोटोग्राफर सोसाइटी ऑफ़ प्रयागराज द्वारा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह अपने कार्यालय पर मनाया

समारोह में बड़ी तादाद में फोटोग्राफर उपस्थित हुए। समारोह में मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती कुसुम लता एवं विशिष्ट अतिथि श्री रविंद्र जायसवाल एवं श्री वीनू कोहली जी के साथ अध्यक्ष राजीव कपूर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न क्षेत्रों से आए बहुत सारे फोटोग्राफर उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में रविंद्र जयसवाल ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीरगति को प्राप्त हुए शहीदों का स्मरण किया। श्रीमती कुसुम लता ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फोटोग्राफर और स्वतंत्रता की लड़ाई पर वक्तव्य दिया उन्होंने कहा की फोटोग्राफर का महत्व आज से नहीं शुरू से ही बहुत ज्यादा रहा है और वह हर क्षेत्र के एक उपयोगी अंग बन चुके हैं। कोई भी कार्य ऐसा नहीं है जिसमें फोटोग्राफ्स की जरूरत ना पड़ती हो। वरिष्ठ छायाकार वीनू कोहली ने फोटोग्राफर्स को संबोधित करते हुए कहा फोटोग्राफी एक कला है और हम लोग को अपने आप को एक व्यवसाई नहीं कलाकार समझना चाहिए। अंत में अध्यक्ष श्री राजीव कपूर ने अपने साथी अमित विश्वकर्मा, अनूप टंडन, जीतू केसरवानी, अतुल जयसवाल, सौरभ चौधरी एवं अन्य उपस्थित फोटोग्राफर को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और उनको कार्यक्रम में उपस्थित होने का धन्यवाद दिया।
