Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

रैली निकालकर किया जनजागरण

 रैली निकालकर किया जनजागरण

प्रयागराज, घर-घर तिरंगा की आधार पर गत स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वी पी श्रीवास्तव के स्टेनली रोड स्थित आवास पर धवजारोहण बीजेपी युवा नेता एवम ग्यान गुण सागर वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने किया l इस अवसर पर राष्ट्रगान गाने के बाद मिठाई वितरित की गई और मौजूद सभी सैकड़ों लोगों ने हाथो में तिरंगा लेकर पदयात्रा की तथा भारत माता की जय, वन्देमातरम, के नारे लगाते रहे l इस दौरान कुश श्रीवास्तव ने देशभक्ति राष्ट्र के विकास पर केंद्रित करने की बात कही और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया l इसके बाद लोगों का उत्साह कम नहीं रहा बल्कि  सैकड़ों बाइक से एकत्रित होकर कुश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई l यह रैली बेली अस्पताल से सुभाष चौराहे और पूरे सिविल लाइंस में लोगों को माँ भारती के प्रति जनजागरण का संदेश रैली के दौरान दिया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेन्द्र मधुर, आभा श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव (जौनपुरी), सुनील क्षत्री, जयदीप श्रीवास्तव, शिखर श्रीवास्तव , शुभम श्रीवास्तव , वरुण मिश्रा, अनुपम श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *