कायस्थ समाज में सुधार की प्रक्रिया पर बनी रणनीति

प्रयागराज, कायस्थ समाज मे आम लोगो में सुधार लाने की योजना पर विचार विमर्श हेतु एक बैठक कुश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्टैंनली रोड स्थित कार्यालय में हुई l इस बैठक में कायस्थ परिवार के करीब पचास कर्मठ लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की , जिसमे आम कायस्थ परिवार को हर संभव मदद किए जाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया l कुश श्रीवास्तव नें कहा कि ऐसे कर्मठ समाजसेवीयों जो समाज को लेकर उनके सुख दुःख में सहयोग करने को तैयार रहें और एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समभाव के तरीके से कार्य करना होगा l आज कायस्थ समाज की सक्रियता से विभिन्न राजनीतिक दल हमारे समाज को दिव्य दृष्टि से देख रहे हैं l सभी कायस्थ युवाओ को घर घर जाकर आम लोगों की समस्याओं से अवगत होना चाहिए तभी समाज के निर्माण में सही योगदान माना जाएगा l इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों के मन्दिरों में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया जाना चाहिए l बैठक में मुख्य रूप से अजय श्रीवास्तव , अमिताभ श्रीवास्तव , कल्पना श्रीवास्तव , आभा श्रीवास्तव , अनुपम श्रीवास्तव , शैलेन्द्र मधुर, अमित श्रीवास्तव जौनपुर, जयदीप श्रीवास्तव , शिखर श्रीवास्तव , पवन श्रीवास्तव , शुभम श्रीवास्तव आदि अन्य मौजूद रहे।
