रासायनिक खादों के इस्तेमाल से खराब होती जमीन की मिट्टी,डॉक्टर आदिनाथ
रासायनिक खादों के इस्तेमाल से खराब होती जमीन की मिट्टी,डॉक्टर आदिनाथ
मृदा मरुस्थलीयकरण वर्तमान समय की सामान्य समस्या विश्व स्तर पर उभर कर आ रही है,इस हेतु डाजोट्रोफिक नील - हरित शैवाल व बैक्टीरिया की बायोलॉजिकल सॉयल क्रस्ट्स की परत से विभिन्न जोन की मृदा प्रकार के आधार पर जैसे कि सेमी अरीड के मृदा की उर्वरता को बनाए रखा जा सकता है,इस पर शोध कर रहे नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ आदि नाथ ने बताया कि प्रयागराज गंगाई क्षेत्र में लगातार हो रहे क्षय हो रही मृदा की उर्वरता पर शोध हेतु उत्तर प्रदेश विज्ञान परिषद द्वारा 26.37 लाख की ग्रांट का प्रोजेक्ट प्रोपोजल परिषद द्वारा संस्तुति की सितम्बर माह में मिली थी,इस हेतु नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले निफ जीन नो़ड जीन फिक्स जीन की कार्यप्रणाली को सही तरीके जांच कर मृदा की उर्वरकता को बनाए रखा जा सकता है,आ...