Thursday, November 21Ujala LIve News
Shadow

औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री को सौंपी तीन देशों के दौरे की रिपोर्ट

Ujala Live

औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री को सौंपी तीन देशों के दौरे की रिपोर्ट

*सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर की मुलाकात*

*जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन के नौ दिन के दौरे में प्राप्त हुए 77,140 करोड़ के प्रस्ताव*

देश का ग्रोथ इंजन बन रहे उत्तर प्रदेश में फरवरी 2023 में आयोजित होने जा रहे यूपी ग्लोबल इनवेस्टर समिट 2023 में विदेशी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए तीन देशों का दौरा कर लौटने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर मुलाकात कर उन्हें दौरे की रिपोर्ट सौंपी। मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यूरोप के तीन प्रमुख देशों जर्मनी, बेल्जियम, स्वीडन के भ्रमण व प्रस्तावित निवेश की विस्तृत रिपोर्ट को सौंपा। मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री को बताया कि तीन देशों के नौ दिवसीय दौरे में करीब 77,140 करोड़ रूपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
टार्गेटेड कम्पनियों के मुख्यालयों व निर्माण इकाइयों का भ्रमण, शीर्ष उद्यमियों व प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक के बारे में माननीय मुख्यमंत्री जी को विस्तार से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री जी दौरे की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि तीनों देशों की प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा डिफेंस, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस, वेस्ट मैनेजमेंट, टेक्सटाइल्स जैसे महत्वपूर्ण सेक्टर्स में लगभग रुपये 77 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। यूपी जीआईएस 2023 प्रदेश की औद्योगिक व आर्थिक प्रगति को नया आयाम देगा। यह आयोजन संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि का महोत्सव साबित होगा।

मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश नये भारत का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। विभिन्न रोड शो के दौरान वैश्विक निवेशकों एवं उद्यमियों के बीच प्रदेश में निवेश व उद्योग लगाने को लेकर उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया। यूपी जीआईएस 2023 प्रदेश की औद्योगिक व आर्थिक प्रगति को नया आयाम देगा। यह आयोजन संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि का महोत्सव साबित होगा। मुख्यमंत्री जी ने प्रतिनिधि मण्डल द्वारा भ्रमण से पूर्व की कार्ययोजना, प्रभावी रणनीति और प्राप्त सकारात्मक परिणामों की सराहना की।

मत्री नन्दी ने कहा कि भ्रमण से पूर्व व्यापक रूप से कार्य योजना तय की गई। जिसमें आपके द्वारा गठित प्रतिनिधिमंडल में हमारे साथ माननीय लोक निर्माण मंत्री श्री जीतिन प्रसाद जी और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी श्री नवनीत सहगल जी, श्री सैंथिल पाण्डियन जी और श्री प्रांजल यादव जी सम्मिलित थे।
तीन देशों के दौरे के पूर्व हमने सम्बंधित देशों के दूतावासों के सक्षम अधिकारियों के साथ ही सीआईआई के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से बैठक कर भ्रमण के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की। टार्गेट कम्पनीज, निवेशकों के कार्यालयों और फैक्ट्री के भ्रमण का कार्यक्रम तैयार किया। प्रदेष सरकार की सेक्टर वाइस औद्योगिक नीतियों से उन्हें अवगत कराया और रोड शो के महत्व एवं यूपीजीआईएस 2023 के लक्ष्यों को रेखांकित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें