किसानों के मसीहा थे चौधरी चरण सिंह : योगेश चंद्र यादव

समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय प्रयागराज में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती मनाई गयी। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फोटो पर माला डालकर जयंती मनाई . जिलाध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सबसे बड़े पैरोकार थे इसलिए उन्हें किसानों का मसीहा कहा गया उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के हक की लड़ाई लड़ने में समर्पित कर दिया । इस दौरान पूर्व सांसद धर्म राज सिंह पटेल , अजय श्रीवास्तव , कृष्ण मूर्ति यादव , हीरा मनी पटेल , लल्लन राय , राम मिलन , महेंद्र निषाद, नंद लाल निषाद नंदा , हेमंत कुमार , एडवोकेट राकेश , नाटे चौधरी , राम प्रताप यादव , कृपा शंकर बिन्द , संतोष, त्रिभुवन नाथ, कल्लू , सुरेंद्र प्रधान, आशीष , रवि, कल्याण कुमार , दिलीप आदि लोग उपस्थित रहे .
