“मंतातरण रोधी कानून”और सख्त किया जाए का ज्ञापन उप मुख्यमंत्री को सौंपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल से देश के बच्चे-बच्चे को साहिबजादो की शहादत की दास्तान का पता चल सकेगा-सरदार पतविन्दर सिंह
सिख समाज को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि जो काम समाज स्वयं नहीं कर पाया उसे सरकार द्वारा सरकारी स्तर पर किया जा रहा हैl
प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने सिख समाज की सामाजिक बैठक में अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादो की शहादत को समर्पित होकर हर साल 26 दिसंबर को माता गुजरी और चार साहिबजादो की शहादत को याद में “वीर बाल दिवस” मनाया जाने का ऐलान किया था यह गर्व की बात है कि 75 सालो में कोई प्रधानमंत्री ऐसा आया जिसने साहिबजादो और गुरु साहिबान के प्रति अपनी आस्था दिखाइए हैl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल के बाद देश के बच्चे-बच्चे को साहिबजादो की शहादत की दास्तान का पता चल सकेगा सिख समाज को इस बात पर गर्व होना चाहिए कि जो काम समाज स्वयं नहीं कर पाया उसे सरकार द्वारा सरकारी स्तर पर किया जा रहा है जब बच्चे साहिबजादो के इतिहास से वाकिफ होंगे तो निश्चित तौर पर सिखी का दायरा बढ़ेगा और कई सिखी से भटके हुए युवा वापस सिखी मे आ सकेंगेl वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि संविधान के तहत मत प्रचार की स्वतंत्रता का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है इसी स्वतंत्रता की आड़ में लोगों को झूठ का सहारा लेकर डराकर अथवा प्रलोभन देकर मंतातरित किया जा रहा हैl बड़े पैमाने पर मतातरण के चलते देश के कई हिस्सों में
जंनाकिकीय परिवर्तन हो चुका हैl ऐसे में “उत्तर प्रदेश में मंतातरण रोधी कानून”और सख्त किया जाए इसमें यह प्रावधान भी हो कि क्षेत्र में हो रहे बल,अनुचित प्रभाव व लालच के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने वाले व्यक्ति,संगठन की सूचना देने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाए इससे बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रुकेगाl ज्ञापन सौंपने वालों में एडवोकेट प्रीतम सिंह,चरणजीत सिंह,हरमनजी सिंह,सतनाम सिंह, मलकीत सिंह,दलजीत कौर सहित कई राष्ट्रभक्त उपस्थित रहे