सभी पुलिसकर्मी मेले के धार्मिक महत्व को समझे व अपने कर्तव्यों का पालन करें
रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में आयोजित पुलिस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को माघ मेले के धार्मिक महत्व व कर्तव्यो के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम कालांश में अपर पुलिस अधीक्षक माघ मेला मो.तारिक द्वारा पुलिस कर्मियों को माघ मेले में ड्यूटी के दौरान श्रद्धालुओं के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में अवगत कराते हुए बताया गया कि शालीनता एवं श्रद्धा भाव के साथ दैनिक जीवन में भी मानव द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम एवं प्रभाव मनुष्य के जीवन पर अवश्य पड़ता है अतः सभी पुलिसकर्मी निष्ठा एवं सेवा की भावना से अपने कर्तव्यों का पालन करें।
इसी क्रम के क्रमशः द्वितीय कालांश में प्रभारी जल पुलिस कड़ेदीन यादव द्वारा जल में यातायात और उससे सुरक्षा तथा तृतीय कालांश में उपनिरीक्षक यातायात अवधेश यादव के द्वारा यातायात की आपदा सुरक्षा के सम्बन्ध में व प्रशिक्षण के अंतिम कालांश में मुख्य अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम द्वारा मेला क्षेत्र में अग्नि से बचाव व सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षित किया गया।