BJP की प्रदेश सचिव अनामिका चौधरी के नेतृत्व में चला स्वक्षता अभियान
BJP की प्रदेश सचिव अनामिका चौधरी के नेतृत्व में चला स्वक्षता अभियान
अनामिका चौधरी प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट, प्रभू घाट, अष्टभुजा घाट पर सिंगल यूज़ पालीथीन मुक्त,जल संरक्षण तथा गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
आचार्य कौशल ने सभी पदाधिकारियों को योगासन कराकर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। अट्टहास और ताली बजाने के लाभ गिनाएं।
गंगा तटीय इलाकों में निवास कर रहे लोगों को, दुकानदारों को, गणेश मंदिर, वेणीमाधव मंदिर,जी टी रोड, निराला मार्ग पर रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
'नहीं थकेंगे, स्वच्छ करेंगे।'
'नहीं रूकेंगे, स्वच्छ करेंगे।।'
'झोला को अपनाएंगे, पालीथीन हटाएंगे।'
अभियान में प्रमुख रूप से सर्वश्री आनंद जायसवाल टीम लीडर, मृणाली मिश्रा, सविता सिंह, मुन्नी पांडेय, शकुंतला पांडेय, मंदाकिनी मिश्रा, त्रिगुणात्मिका शीतल...









