Thursday, December 12Ujala LIve News
Shadow

इस्लामिक माह सफर की पहली को रौशनबाग़ से निकाला गया मन्नती अलम का जुलूस

Ujala Live

इस्लामिक माह सफर की पहली को रौशनबाग़ से निकाला गया मन्नती अलम का जुलूस

बख्शी बाज़ार के रौशनबाग़ इमामबारगाह क़मर ज़ैदी से इस्लामिक माह सफर की पहली को मन्नती अलम हज़रत अब्बास का जुलूस अक़ीदत व ऐहतेराम के साथ निकाला गया।मंज़रुल हिन्दी ने सोज़ख्वानी तो ज़ाकिरे अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ने मजलिस को खिताब करते हुए करबला के बहत्तर शहीदों का ग़मगीन तज़केरा किया । अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी के नौहाख्वान फ़ैज़ जाफरी , डॉ अबरार ,ज़फ़र क़ासिम ,सादिक़ हुसैन , हुसैन मेंहदी ‘मोनू’ ,गौहर आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला नजीब इलाहाबादी के निज़ामत (संचालन)में निकाले गए जुलूस में अन्जुमन शब्बीरिया रानीमंडी के नौहाख्वान फ़ैज़ मोहम्मद ,इमरान सब्ज़वारी ,समी नक़वी ,अली ,क़ासिम हाशिम ,हैदर आदि ने इमामबारगाह में नौहा पढ़ते हुए जनाबे फत्मा ज़हरा को उनके लाल हुसैन ए मज़लूम व अन्य इक्हत्तर शहीदों का पुरसा पेश किया।मन्नती अलम की ज़ियारत को लोगों का हुजूम उमड़ा।जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से होकर पुनः क़मर टीवी के अज़ाखाने पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।जुलूस में क़मर ज़ैदी ,ज़ीशान ,रिज़वान ,आलिम रिज़वी ,वक़ार हुसैन , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,माहे आलम , शजीह अब्बास , ज़ामिन हसन ,सलमान मुस्तफा ,सामिन अब्बास ,अरशद नक़वी ,ज़फ़र अब्बास ,ज़ीशान खान ,आसिफ अब्बास ‘अमन’ आदि शामिल रहे।वहीं करैली में महमूद अब्बास के आवास पर सालाना मजलिस हुई जिसे शायर व ज़ाकिर ए अहलेबैत अनीस जायसी ने खिताब किया। अन्जुमन नक़विया दरियाबाद के नौहाख्वानो ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी , मौलाना आमिरुर रिज़वी ,वक़ार हुसैन, वक़ार रिज़वी ,जावेद रिज़वी ,नासिर अब्बास , मक़सूद अब्बास ,महमूद अब्बास, ज़फरुल हसन , मक़सूद रिज़वी ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,रिज़वान अख्तर ,हैदर अब्बास ,आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें