राज्य विधिक परिषद् उतर प्रदेश प्रयागराज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन
रिपोर्ट-धीरज कुमार
जिसमे सर्वाधिक मत से शिव किशोर गोड अध्यक्ष एवं अनुराग पांडेय उपाध्यक्ष पद पर विजयी हुए।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिव किशोर गोंड़ ने इनके निकटतम प्रतिवादी अमरेन्द नाथ सिंह को चार मतों से पराजित किया कुल (10) मत पाकर विजयी हुए वही नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अनुराग पाण्डेय जीत दर्ज किया जीते हुए प्रत्याशियों का अधिवक्ता समर्थकों ने माला फूल पहनाकर स्वागत किया एवं मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दी उस मौके पर जनपद न्यायालय के पूर्व मंत्री राकेश कुमार दुबे ओम नारायण त्रिपाठी शशी कांत मिश्रा राजेश कुमार मिश्रा संजीव शुक्ला अविनाश दुबे सदीप मिश्रा, शोभाग्य मिश्रा तथा अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहें।