फरार चल रहे गैंगस्टर को पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल
(सोनभद्र से समर सैम)
सोनभद्र। थाना बभनी पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित अन्तर्राज्यीय गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार। थाना म्योरपुर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 1/2023 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त छोटू खान उर्फ हसनैन राय पुत्र सफीक राय निवासी लेसलीगंज थाना लेस्लीगंज जनपद पलामू झारखंड उम्र लगभग 40 वर्ष को अरेस्ट किया गया। उक्त फरार गैंगस्टर पर डॉ यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 12,500 का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 19 अगस्त 2023 को थाना बभनी पुलिस द्वारा गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन रेनुकूट से समय लगभग 19 बजे वांछित व फरार रुपये 12,500 रुपये के पुरस्कार घोषित गैगेस्टर एक्ट में संलिप्त अभियुक्त छोटू खान उर्फ हसनैन राय पुत्र सफीक राय निवासी लेसलीगंज थाना लेस्लीगंज जनपद पलामू झारखंड उम्र लगभग 40 वर्ष को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गैंगस्टर का अपराधिक इतिहास मुकदमा अपराध संख्या 1/2023 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट थाना म्योरपुर सोनभद्र एवं मुकदमा अपराध संख्या 88/2022 धारा 419, 420, 386, 411 भारतीय दंड विधान थाना म्योरपुर सोनभद्र में दर्ज है।गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना बभनी जनपद सोनभद्र, हेड कांस्टेबल अक्षय यादव थाना बभनी जपनद सोनभद्र एवं कांस्टेबल शिवम सिंह थाना बभनी जपनद सोनभद्र शामिल थे।