फ्रेंडशिप कप का शानदार समापन सीएमपी डिग्री कॉलेज में संपन्न

पहला सेमीफाइनल व्हाइट और यलो टीम के बीच खेला गया जिसमें अंकुश ने शानदार 32 रन के योगदान से येलो टीम ने व्हाइट टीम पर 14 रन के बड़े अंतर से विजय दर्ज की। दूसरा सेमीफाइनल येलो और ब्लू टीम के बीच खेला गया जिसमें येलो टीम ने ब्लू टीम को जीतने के लिए मात्र 31 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में ब्लू टीम ने अनुराग और भूपेश के शानदार बल्लेबाजी से यह मैच दो विकेट से जीत लिया।
सारे लीग मैच जीत कर पहले से फाइनल में पहुंची रेड टीम का मुकाबला ब्लू टीम से हुआ। रेड टीम के कप्तान आशीष रत्न ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। समृद्ध और रोहित की शानदार शुरुवात के बाद कप्तान आशीष रत्न ने अविजित रहते हुए टीम का स्कोर 8 ओवर में 35 रन तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू टीम की ओर से सुनील, भूपेश एवं कप्तान अनुराग ने अच्छी पारी खेली लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज रेड टीम के आक्रमण के सामने टिक नहीं पाया और ब्लू टीम आठ ओवर में 32 रन ही बना पाई और रेड टीम ने रोमांचक अंदाज में मैच तीन रन से जीत लिया। रोहित, परवेज, अशोक और कप्तान आशीष रत्न ने शानदार गेंदबाजी की। रोहित को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस प्रकार रेड टीम पूरे टूर्नामेंट में सारे मैच जीतकर अजेय रही।
फ्रेंडशिप कप के समापन में पुरस्कार वितरण रोटरी मिडटाउन के पूर्व अध्यक्ष सौरभ पुरी एवं यशवंत महेश्वरी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि यशवंत माहेश्वरी ने इस शानदार टूर्नामेंट में आयोजकों और खिलाड़ियों की सराहना की। मैन ऑफ द सीरीज भूपेश, बेस्ट कीपर समृद्ध एवं बेस्ट फील्डर अनुराग सिंह को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन कमल सिंह ने किया। संदीप और दारा सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों के खान पान की शानदार व्यवस्था की। रत्नेश दीक्षित ने बताया कि इससे पूर्व दो फ्रेंडशिप का आयोजित किए जा चुके हैं और आगामी भविष्य में इससे भी शानदार आयोजन किया जाएगा।आशुतोष मिश्र ने अतिथियों और खिलाड़ियों का इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
