अग्रवाल महिला मंडल के तत्वाधान में चौक स्थित होटल नवीन कॉन्टिनेंटल में तीजोत्सव अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ होटल की ओनर पारुल ,अध्यक्ष अंजना अग्रवाल ,महामंत्री मोना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सलोनी अग्रवाल द्वारा अग्रसेन महाराज के चित्र पर माल्यार्पण , दीप प्रज्जवलन एवं अग्रसेन वंदना से हुआ।
हरे परिधान, हरी चूड़ियां ,बालों में गजरा, हाथों में मेहंदी लगाए सभी बहनें बेहद आकर्षक लग रही थी ।
ढोलक पर कजरी और लोकगीत से माहौल बहुत खुशनुमा हो गया । ऐसा प्रतीत होता था कि बागों में झूले पडे हो और हम सब उसी का आनंद ले रहे हैं। कैसे खेलने जइयो सावन मा कजरिया……….., संइया मिले लरकइयां…… आदि गीतो पर सभी झूम उठे ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष हरियाली सम्मान मोना अग्रवाल को दिया गया ।हरियाली क्वीन का खिताब. पूजा अग्रवालऔर.. नंदिता अग्रवाल… को मिला।
सावन के गीत बरसो रे मेघा मेघा ,मन क्यों बहका री बहका ,माथे सजे बोड़लो आदि गीतों पर नृत्य के माध्यम से समा बांधा गया। कार्यक्रम में बहुत सारे आकर्षक उपहार भी बांटे गए ।बेस्ट ज्वेलरी … दीपा… बेस्ट मेकअप…. निधि…..ऑल ओवर बेस्ट… श्वेता… का उपहार मिला। समाज से आए हुए समस्त पदाधिकारी का स्वागत पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में पूजा अग्रवाल , मंजू गोयल ,सुनीता पोद्दार,निधि अग्रवाल, रूपाली गोयल, प्रियंका, अमिता, श्वेता पोद्दार, शिखा ,प्रीति, लता ,अर्चना, नियति ,अलका, नंदिता , गार्गी ,सविता,रंजना ,मेनका, दीपा, सारिका, मोनिका, आदि सभी सदस्य शामिल रहे।
