Thursday, January 29Ujala LIve News
Shadow

‘जनादेश’ से शुरू हुई नवाचार वाली राजनीति,विजयराघवगढ़ से देश की राजनीति को संदेशराजनीति की प्रयोगशाला बना विजयराघवगढ़

‘जनादेश’ से शुरू हुई नवाचार वाली राजनीति,विजयराघवगढ़ से देश की राजनीति को संदेशराजनीति की प्रयोगशाला बना विजयराघवगढ़

कटनी। इन दिनों राजनीति में नवाचार हो रहा है। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र राजनीति की प्रयोगशाला बना हुआ है। जनता पांच दिवसीय परीक्षण के दौरान अपने विधायक को विश्वास मत दे रही है। नई वाली राजनीति की शुरुआत ‘जनादेश कार्यक्रम’ से हुई है। आने वाले सालों में यह प्रयोग देश की राजनीति में सकारात्मक परिवर्तन करने वाली है।

*विजयराघवगढ़ राजनीति को जनादेश दे रहा*
विधायक संजय पाठक ने मीडिया के सामने 21 अगस्त को ऐलान कि वह जनता के बीच आम चुनाव से पहले जाकर से विश्वास मांगेंगे। इस कार्यक्रम का नाम ‘जनादेश’ दिया। इसमें विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता वोट कर रही है। 50 प्रतिशत से एक भी वोट कम होने पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है।

पांच दिन तक जनादेश की वोटिंग हो रही है।
जनादेश के लिए वोटिंग से जनता में विधायक के विश्वास का परीक्षण है। 21 से 25 अगस्त दोपहर तक वोटिंग हो रही है। 25 को ही मतगणना शुरू होगी। इस दौरान पूरे क्षेत्र की जनता अपने स्वेच्छा से वोटिंग कर रही है। कार्यकर्ता हर गांव पहुंच कर जनादेश ले रहे हैं।राजनीति भी सकारात्मकता के साथ की जा सकती है। यह अनुपम प्रयोग विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक का है। वे राजनीति की सेवा का अवसर मानते हैं। उन्होंने बताया सामाजिक न्याय एवं सुधार के साथ लोगों के हालात में परिवर्तनवादी राजनीति का मैं पक्षधर हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *