अभिषेक संत बने श्री भगवती सीता तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संपर्क अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष

रामायण रिसर्च काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने प्रयागराज वासी अभिषेक संत को संस्था के मार्गदर्शक श्री श्री 1008 स्वामी सांदीपेंद्र जी महाराज के निर्देशानुसार माता सीता की जन्म भूमि जनकपुर( बिहार ) में निर्माण होने वाले माता सीता का भव्य एवं दिव्य मंदिर हेतु पूरे राष्ट्र में संपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए संपर्क अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपा ।अभिषेक संत ने दायित्व मिलने पर रामायण रिसर्च काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामेश्वर चौपाल का आभार व्यक्त करते हुए दायित्व को भली भांति निर्वहन करने का भरोसा दिलाया।
सिविल लाइंस होटल में अभिषेक संत को दायित्व पत्र सौंपा गया उनके मनोनेनायान पर भक्तों ने माल्यार्पण कर व मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।कार्यक्रम का संचालन पवन श्रीवास्तव ने किया।
उक्त अवसर पर पार्षद पवन श्रीवास्तव,गौरीश आहूजा, रंजना गुलाटी,अनुराग संत,मनोज तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
