प्रयागराज
अनुशीलन मण्डल,प्रयागराज ( काशी प्रांत, भारतीय शिक्षण मण्डल), के तत्वाधान में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय -‘ भगवान् परशुराम – भारतीय संस्कृति के आदर्श ” प्रो. एच. एस. उपाध्याय, विभागाध्यक्ष दर्शनशास्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार शुक्ला, सेवानिवृत्त डी.आई.जी. एवं विशिष्ठ अतिथि पंडित कृष्ण कुमार मालवीय , अध्यक्ष महामना मदन मोहन मालवीय ट्रस्ट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता जी थे । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रो. ऋषिकांत पांडेय जी थे । विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो. ऋषिकांत पांडेय जी ने भगवान् परशुराम के विराट कृतित्व का वर्णन करते हुए उनके बहुआयामी जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला । डॉ हरीश चन्द्र मालवीय जी ने भगवान् परशुराम को भारतीय संस्कृति, धर्म एवं दर्शन के प्रेरक बताते हुए उनके गुणों का वर्णन किया । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री अशोक कुमार शुक्ला, पूर्व डी.आई.जी भगवान् परशुराम को महान ऋषि शास्त्र – शास्त्रार्थ के विलक्षण मर्मज्ञ एवं युग निर्माता बताया । विशिष्ठ अतिथि श्री कृष्ण कुमार मालवीय जी ने भगवान् परशुराम को महान गुरु बताते हुए उनके विचार चरित्र पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो. एच एस उपाध्याय जी ने युगपुरुष भगवान् परशुराम को धर्म संस्थापक लोकनायक बताते हुए उनके बहुआयामी विराट कृतित्व की विषद व्याख्या की । कार्यक्रम का सफल संचालन श्रुति शर्मा, दर्शन शास्त्र विभाग द्वारा किया गया ।

