उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में गुजरात के व्यवसाई अनिल पांडेय के बेटे और बहू शादी करके उतरे हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक गांव तो हेलीकॉप्टर देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद घर में खुशी का माहौल था तो वही हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद बीएमडब्ल्यू कार में बैठ कर दुल्हन और दूल्हा अपने पैतृक गांव फतनपुर कोतवाली के चंदेलपुर पहुंचे। मौके पर एसडीएम समेत पुलिस, फायर और एंबुलेंस की टीम मौके पर व्यवस्था में लगी रही।
प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर कोतवाली के चंदेलपुर गांव के अनिल पांडेय जो की गुजरात में एक व्यवसाई है आज उनकी बहू और बेटा शादी करके गुजरात से अपने पैतृक गांव चंदेलपुर पहुंचे जहा हेलीकॉप्टर देखने वालो का ताता लगा रहा। अनिल पांडेय की गुजरात में ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री है और इनका बेटा वैभव पांडेय लंदन से एमबीए कर रहा है उनका कहना है की मुझे मौका मिला सारे फैक्टर ठीक हुए हमारे पिता जी और दादा जी की शौक थी की कुछ अलग हो सबकी कृपा और दुआ होती है को आज इतने लोग यह आए मैं उनका शुक्र गुजार हू। वही नेहा मिश्रा से वैभव की शादी हुई तो आज अपने पैतृक गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचा नेहा मिश्रा भी मुंबई के व्यवसाई रमेश मिश्रा की बेटी है को की इस समय पढ़ाई कर रही है नेहा ने बताया की सरप्राइज़ है मेरे लिए जो मेरे ससुर जी ने दिया है बहुत खुश हू। वही अनिल पांडेय के पिता पेशे से रिटायर्ड शिक्षक कैलाश पांडेय अपने पोते और बहू को अपने पैतृक गांव में हेलीकॉप्टर से उतरने पर गद गद हो गए और गांव के सभी लोगो के आने पर स्वागत किया और सीने को 56 इंच का बना दिया मेरे पारिवारिक जीवन का सुख मुझे आज ही मिला वही मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसडीएम रानीगंज और सीओ रानीगंज अतुल अंजान मौके पर दल बल के साथ जुटे रहे।