निःशुल्क हड्डी रोग शिविर का उद्घाटन किया मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने
द्वारका सुपर स्पेशलिटी एवं वैलनेस सेंटर मैं मेदांता अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह द्वारा निशुल्क हड्डी जांच शिविर एवं परामर्श दिया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी द्वारा फीता काटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ केपी श्रीवास्तव एमएलसी एवं पूर्व राज्यमंत्री लल्लन राय द्वारा दीप प्रज्वलन करके औपचारिक रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महापौर ने नगर वासियों के लिए इसे अत्यधिक लाभदायक बताया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लालू मित्तल द्वारा व्यापारियों एवं समाज के वृद्धजनों, हड्डी रोग से की गंभीर परेशानी से पीड़ित मरीजों के लिए इससे एक बहुत सराहनीय पहल बताया एवं संगठन की तरफ से डॉ धर्मेंद्र को अंगवस्त्रम और पुष्प गुच्छ भेंट करके उनके प्रति आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के शिविरों का भविष्य में आयोजन करने पर पूर्ण सहयोग देने की बात कही। विशिष्ट अतिथियों ने डॉक्टर सुशील सिन्हा के इस प्रयास को सराहनीय बताया। शिविर में सभी मरीजों का निशुल्क परीक्षण किया गया। शिविर में अनेक सामाजिक संगठनों का भी सहयोग रहा। डॉ सुशील सिन्हा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर पीयूष दीक्षित ,डॉ रितु सिन्हा, बाबा अभय अवस्थी,अशोक जैन , अमित सिंह बबलू फन टाइम, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष श्वेता मित्तल ,रत्ना जयसवाल, नीरज गुप्ता ,दीपेश कृष्ण श्रीवास्तव ,मुकेश श्रीवास्तव मेदांता अस्पताल के अनेक चिकित्सक आदि लोग उपस्थित रहे ।शिविर में अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण थोड़ी सी दिक्कत भी मरीजों को उठानी पड़ी।