प्रयागराज मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा चलाया गया मेगा टिकेट जाँच अभियान

बिना टिकट एवं अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 2000 से अधिक यात्रियों से वसूला गया 12 लाख से अधिक का जुर्माना
भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मंडलों में से प्रयागराज मंडल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है |रेल प्रशासन अपने सभी रेल यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है |
सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयागराज मण्डल टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए अपने विभिन्न स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में किलाबंदी कर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है|
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में दिनांक 29.08.2023 को प्रयागराज मंडल में वृहद स्तर पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया | प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली 40 गाड़ियों की जाँच की गयी ,100 से अधिक टिकट जाँच कर्मियों , 39 रेलवे सुरक्षा बल एवं 25 राजकीय रेलवे पुलिस के माध्यम से वृहद स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया |
इस चेकिंग अभियान में प्रयागराज मंडल से गुजरने वाली पैसेंजेर व एक्सप्रेस ट्रेनों समेत रेलवे स्टेशन की भी चेकिंग की गयी | जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे 1025 यात्रियों से रुपये 7,53,303 जुर्माना स्वरूप वसूल किए गए एवं 1060 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 4,49,170 रुपए वसूल किए गए| इसी क्रम में 68 यात्रियो को रेल परिसर में गन्दगी फैलाते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 6800 रुपये वसूल किये गये | इस पुरे अभियान में 44 अनबुक्ड लगेज पकड़ा गया जिसे जुर्माना स्वरूप रु. 4400/- वसूल किया गया | इस प्रकार एक दिन में कुल 2197 मामलों से कुल 12,63,673 रुपये जुर्माना स्वरूप वसूल किया गया|
मेगा टिकट जांच अभियान के दौरान प्रयागराज में सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिनेश कुमार, कानपुर में मुख्य यातायात प्रबंधक श्री आशुतोष कुमार सिंह एवं सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संतोष त्रिपाठी, अलीगढ़ में सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय गौतम एवं टूंडला में उप मुख्य यातायात प्रबंधक श्री अमित सुदर्शन एवं श्री दिवाकर शुक्ला जी मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक सहित मंडल के अन्य चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहे|
टिकट जांच अभियान के माध्यम से अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों पर अन्कुश लगाया जा रहा है, जिससे आरक्षित यात्रियों को यात्रा में सुगमता हो रही है |
रेल प्रशासन सभी सम्मानित रेल यात्रियों से अपील करता है की उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें, ट्रेन में धुम्रपान और गंदगी न फैलाए तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें |
