Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

दबंगों पर घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज, ज़मीन के क्रय-विक्रय का मामला,FIR दर्ज

Ujala Live

दबंगों पर घर में घुसकर मारपीट का मुकदमा दर्ज, ज़मीन के क्रय-विक्रय का मामला,FIR दर्ज

कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट
प्रयागराज।धूमनगंज थाना अंतर्गत जमीन के क्रय – विक्रय को लेकर एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दबंगों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने तथा प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

*विस्वश्त सूत्रों के अनुसार* धूमनगंज थाना अंतर्गत 30 अगस्त को सनी श्रीवास्तव पुत्र बजरंगी लाल श्रीवास्तव निवासी 177/1 राजरूप पुर ने घर में घुसकर की मारपीट करने तथा प्रताड़ित करने के सम्बन्ध में न्याय की गुहार लगाते हुए जान माल की सुरक्षा की पुलिस को तहरीर दी। जिसमें स्थानीय पुलिस ने अधिनियम भा दं संख्या-1860 आई. पी. सी. की धारा- 147, 452, 323, 504, 506 के तहत राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्ला सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी- 141/2 राजरूप पुर को नामजद़ करते हुए एक अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा पंजीकृत कर लिया। मामला जमीन के क्रय-विक्रय का बताया जा रहा है।

*बता दें कि थाने में दी गई तहरीर के अनुसार* जमीन के क्रय-विक्रय के व्यवसाय हेतु एक कथित कंपनी डेनीन वेंचर्स कंसलटिंग प्रा० लि० रजिस्टर्ड करवाई गई थी। कोरोना कल में व्यवसाय ठीक से ना चल पाने की वजह से मिला। तो निवेशक निवेश के एवज़ में जमीन मांगी थी। जिसमें विपक्षी की चचेरी बहन श्रीमती मंजू सिंह पत्नी चंद्रजीत सिंह के हक में दो विक्रय पक्ष दिनांकित 20 अगस्त 2021 को निष्पादित किया गया। जो की 0.3889 हेक्टेयर एवं 0.1600 हेक्टयर ग्राम इरादतगंज तहसील बारा प्रयागराज एवं ग्राम चांडी तहसील करछना प्रयागराज से संबंधित है। दोनों विक्रय पक्ष में अंकित जमीन की कीमत लाखों रुपए से अधिक की थी। लेकिन विक्रय पक्ष में विपक्षी के दबाव में अब तक अत्यंत सूक्ष्म धनराशि प्रदर्शित की गई। जिसमें दोनों विक्रय पक्ष में विपक्षी राजेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्ला सिंह गवाह बने।उक्त विक्रय पत्र के निष्पादन से विपक्ष एवं मंजू सिंह के देवर लाखन सिंह के द्वारा दी गई। धनराशि के एवज में उक्त बैनामा किया गया। मंजू का नाम राजस्व अभिलेखो दर्ज भी हो गया है। दिनांक- 01 मई 2023 को विपक्षी राजेंद्र कुमार सिंह ने पीड़ित के ऊपर दबाव बनाया कि वह अपना पुस्तैनी घ राजरूप पुर का मेरे नाम कर दो या रुपया 95 लाख रुपया ब्याज के रूप दो। पीड़ित के मना करने पर बीच सड़क पर गाली गलौज करते हुए लात घूसों से मारने तथा जबरन यूनियन बैंक आफ इंडिया के खाते का 04 ब्लैंक चेकों पर जबरन हस्ताक्षर करा करा लेने के संदर्भ में थाना धूमनगंज में लिखित सूचना दी थी। दिनांक-10 जुलाई 2023 को विपक्षी अपने साथ चार अन्य व्यक्तियों के साथ पुनः पीड़ित के घर घुसकर वृद्ध पिता एवं छोटे बच्चे को मारा-पीटा तथा जाते समय ब्याज का पैसा नहीं देने पर उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। भुक्तभोगी का कहना है कि ऐसे दबंग किस्म के अपराधी के खिलाफ़ करवाई नहीं हुई तो उसके परिवार के साथ कभी भी अनहोनी कर सकती है। भुक्तभोगी ने योगी सरकार व पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त करवाई की मांग की है। देखना यह है कि पुलिस की जांच में क्या तथ्य सामने निकलकर आता है? क्या पुलिस पीड़ित को निष्पक्ष न्याय दिलाने में कामयाब होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें