शिक्षक दिवस पर देश भर के 12 शिक्षक “पद्मश्री प्रो. राम हर्ष सिंह स्मृति उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान”से सम्मानित – प्रो जी एस तोमर
शिक्षा के प्रति समर्पित स्मृति शेष गुरु श्रेष्ठ पद्मश्री प्रो राम हर्ष सिंह जी सर्वदा प्रतिभा का सम्मान करते थे । वह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को हमेशा प्रोत्साहित कर उनका उत्साह वर्धन करते थे । उनकी इसी अभिलाषा के दृष्टिगत विश्व आयुर्वेद मिशन की कार्य परिषद ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि उनकी स्मृति में शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष देश एवं विदेश के उत्कृष्ट आयुर्वेद शिक्षकों को
“पद्मश्री प्रो. राम हर्ष सिंह स्मृति उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान”
से सम्मानित किया जाएगा । वर्ष 2023 में यह सम्मान प्रो. संजीव शर्मा, माननीय कुलपति, डीम्ड यूनिवर्सिटी, एन आई ए, जयपुर, प्रो. पी के प्रजापति, माननीय कुलपति, सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर, प्रो. के एस धीमान, माननीय कुलपति, श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र, प्रो. अरुण कुमार त्रिपाठी, माननीय कुलपति, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, देहरादून, डॉ पूजा भारद्वाज, पूर्व महानिदेशक आयुष, उत्तराखंड, प्रो. अनूप ठाकर, निदेशक, गुजरात आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जामनगर, प्रो के आर कोहली, पूर्व निदेशक आयुर्वेद, महाराष्ट्र, प्रो आर एन आचार्य, महानिदेशक, सीसीआरएएस, प्रो जी पी उपाध्याय, नागपुर, प्रो वाय के शर्मा, पपरोला, हिमाचल प्रदेश, डॉ आर के यादव, अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, नई दिल्ली एवं डॉ अजय पाण्डेय, आयुर्वेद संकाय, बी एच यू को प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर डॉ अवनीश पाण्डेय, डॉ निर्मला तोमर, अनुराग अष्ठाना, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, प्रज्ञान पाण्डेय, ऋतु सिंह, कृति सिंह आदि के साथ शिक्षा के प्रति समर्पित पूर्व राष्ट्रपति डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व कर्तव्य को स्मरण किया गया ।