नैनी सेंट्रल जेल से लेकर मुट्ठीगंज थाने तक कृष्ण भक्ति में डूबे भक्त,नैनी सेंट्रल जेल का मॉडल बना लोगों के आकर्षण का केंद्र
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
माखन चोर का जन्म जेल में हुआ था,इसलिए जेल और पुलिस थानों में विशेष सृंगार और पूजन किया जाता है
,मुट्ठीगंज थाने में सृंगार के साथ किन्नरों के डांस का आनंद पुलिस कर्मियों ने लिया
सादे कपड़ों में महिला सिपाहियों ने ली सेल्फी,थानों और चौकियों में विशेष सजावट देखने को मिली। पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर शहर के इस्कॉन मंदिर में राधा कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया और भक्त कृष्ण की भक्ति में डूबे हुए दिखे। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी दी। तो वही महामंत्र कीर्तन पर श्रद्धालु झूमते नाचते रहे, ये नज़ारा बेहद खास रहा,सभी एक साथ भक्ति में लीन राधा रानी मन-मोहन के जयकारे लगाते हुए दर्शन करते रहे। फूलों से भगवान का श्रृंगार किया गया, सभी भक्त कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाते और भक्ति गीत गाकर मस्ती में झूमते रहे। जनपद के सभी थानों पुलिस लाइन और नैनी केंद्रीय कारागार में भी कृष्णा जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।फायर ब्रिगेड में सजी भव्य झांकी और सुदर लाइटिंग श्रद्धालुओं का मन-मोहती रही। झांकी के जरिए भगवान श्री कृष्ण के जन्म से संबंधित उनके अलग अलग लीलाओं को को उकेरा गया है।6 दिनों तक शहर में श्री कृष्ण की झांकियों को सजाए रखा जाता है।
मुठ्ठीगंज थाने में कृष्ण जन्मोत्सव किन्नरों के गीत और डांस के साथ मनाया गया।भोर तक पुलिस कर्मी श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाते दिखे।नैनी सेंट्रल जेल में कैदियों ने आकर्षक सजावट की और माखन चोर की लीलाओं की झांकियों को खूबसूरती के साथ सजाया जिसे देखने दूर दराज से कृष्ण भक्त पहुंचे।