उजाला लाइव और उजाला शिखर ने की जी 20 शिखर सम्मेलन पर परिचर्चा बुद्धिजीवियों ने रखा अपना अपना विचार
प्रयागराज।दिल्ली में 2 दिनों तक हुए जी 20 शिखर सम्मेलन के बाद इस शिखर सम्मेलन से हुए फायदों को लेकर प्रतिष्ठित यू ट्यूब चैनल उजाला लाइव ने बुद्धिजीवी वर्ग के साथ परिचर्चा का आयोजन स्थानीय आर्यकन्या पी जी कॉलेज में आयोजित की।इस परिचर्चा का सीधा प्रसारण यू ट्यूब और फेसबुक पर लाइव किया गया।इस अवसर पर उपस्थित विद्ववत जनों ने जी 20 शिखर सम्मेलन के हर पहलू पर अपने अपने वक्तव्य दिए।सभी ने इस शिखर सम्मेलन को बड़ी उपलब्धि बताया साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर समाजसेवियों,शिक्षकों,राजनैतिक विशेषज्ञों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही सम्मेलन के अनुभवों को साझा किया।आर्य कन्या ग्रुप के चेयर पर्सन पंकज जायसवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने वालों में
संतोष जैन,राजनैतिक विचारक, संतोष कुमार त्रिपाठी,लीगल हेड,उजाला लाइव,नाज़िम अंसारी,सदस्य,श्रम मंत्रालय, भारत सरकार,रंजना गुलाटी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,पूनम संत महिला एवं विकास समिति,डॉ0प्रमोद शुक्ला,सलाहकार,उजाला लाइव, सलोनी अग्रवाल, आर्यकन्या इंटर कॉलेज, डॉ0रंजना त्रिपाठी, चीफ प्रॉक्टर, आर्यकन्या पी जी कॉलेज,डॉ0सव्य सांची, आर्यकन्या पी जी कॉलेज,डॉ0मुदिता तिवारी,आर्यकन्या पी जी कॉलेज,लेफ्टीनेंट दीप शिखा,आर्यकन्या पी जी कॉलेज,प्रो0अर्चना पाठक,प्राचार्या,आर्यकन्या पी जी कॉलेज
, डॉ0इभा सिरोठिया,वाइस प्रिंसिपल, आर्यकन्या पी जी कॉलेज,डॉ0ममता गुप्ता,ऐडवाइजर,आर्यकन्या ग्रुप,डॉ0श्रुति अनंत, आर्य कन्या पी जी कॉलेज शामिल रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रईश चंद्र शुक्ला,पूनम संत महिला एवं विकास समिति के सचिव अभिषेक संत उपस्थित रहे। उजाला लाइव के चीफ एडिटर आलोक मालवीय,एडिटर पीयूष पांडेय,स्पेशल रिपोर्टर कुलदीप शुक्ला,टेक्निकल हेड राघव मालिक,कैमरा मैन रवि कुमार,फोटोग्राफर राजेश मिश्रा मौजूद रहे।