शुएट्स के प्रचार प्रसार विभाग एवं सोशल वर्क विभाग की ओर से मनाया गया हिंदी दिवस
शुएट्स के प्रचार प्रसार विभाग एवं सोशल वर्क विभाग की ओर से आज दिनांक 14 सितंबर को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें शुएट्स के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की सूची में काव्य पाठ प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता , पोस्टर प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता और विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान के माध्यम से हमारी राजभाषा हिंदी के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया गया । कार्यक्रम के की अध्यक्षता कर रही दोनों ही विभागों की विभाग अध्यक्षा प्रोफ़ेसर जहां आरा ने अपने व्याख्यान में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार को देश की उन्नति के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है हिंदी को विलुप्त होने से बचाने के लिए देश के हर नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस देश के नागरिक अपने देश के बारे में सोचना छोड़ देते है उस देश का पतन उसी समय से आरंभ हो जाता है।
इसी क्रम में डा रामचंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर ने व्याख्यान देते हुए कहा छात्र-छात्राओं को बताया की हिंदी दिवस क्यों और कब मनाया जाता है और उसका महत्व क्या है ? इस कार्यक्रम में डा आलम आरा, असिस्टेंट प्रोफेसर ने व्याख्यान के साथ-साथ उनको कविताओं के माध्यम से जागरूक कराया इसी क्रम में डॉक्टर प्रियंका सिंह ने भी अपना काव्य पाठ प्रस्तुत किया और अन्य लोगों में अनुग्रह साक्षी, अनिमेष, वैभव,आकाश, हरि, प्रियंका मिश्रा, तुषार, जयति, नौरीन आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एलेन दान असिस्टेंट प्रोफेसर ने किया।