लखनऊ बी को हराकर प्रयागराज जोन चैंपियन,आईएससीई रीजनल अंडर-19 क्रिकेट के फाइनल में उमर की अचूक गेंदबाजी

प्रयागराज। मो. उमर की अचूक गेंदबाजी (4-0-11-4) की बदौलत प्रयागराज जोन ने लखनऊ जोन बी को 47 रन से हराकर सीआईएससीई रीजनल अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया।
सेंट जोसेफ काॅलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गये खिताबी मुकाबले में टाॅस जीतकर प्रयागराज जोन ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन (फैजान अहमद 45, अर्जुन पांडेय 23, अभिजय प्रताप सिंह व सूर्यांश निगम दो-दो, उज्ज्वल व लक्ष्य अग्रवाल एक-एक विकेट) बनाये। जवाब में लखनऊ बी की टीम 14.3 ओवर में 67 रन (अविरल सिंह 19, अभिजय प्रताप सिंह 17, मो. उमर 4/11, अर्जुन पांडेय 3/17, दिव्यांश त्रिपाठी 2/19) पर सिमट गई।
मुख्य अतिथि काॅलेज के पूर्व अध्यापक व कोच एसएम काजमी एवं एसएन अब्बास रिजवी ने दोनों टीमों को ट्राॅफी एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रदान करने के काॅलेज के क्रिकेट कोच जहीर अब्बास को भी पुरस्कृत किया। गाजियाबाद के लक्ष्य भारद्वाज को प्रतियोगिता का बेस्ट बैटर एवं मो. उमर को बेस्ट बाॅलर चुना गया। एसजेसी के प्रधानाचार्य फादर थाॅमस कुमार ने अतिथियों का स्वागत धन्यवाद ज्ञापित किया। मैच में अजय सिंह व मो. नबी ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की। कमेंट्री विष्णु देव ने की। इस मौके पर स्टाफ कोआर्डिनेटर ज्योति दुबे, प्रशासक आब्रे मगोन, एसजेसी के खेल विभाग के प्रमुख शबी रफीक, लेफ्टिनेंट अजहर उस्मानी, एबी राय, संतोष यादव, एसीए के अंपायर्स एवं स्कोरर संयुक्त संयोजक शिशिर मेहरोत्रा, उत्कर्ष शर्मा, कैप्टन अमर बहादुर सिंह, सहायक क्रिकेट कोच कासिम राईन, पूनम सिंह, श्रीमती लिंडा गेफनी, नंदनी फ्रैंक एवं काॅलेज के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।
