1.बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूल किए 5,269,80 रुपये
2.रेल अधिकारियों के द्वारा अवैध वेंडरों पर की गई कठोर कार्यवाही ,और स्टेशन स्टालों पर अनाधिकृत रूप से मिली खाद्य सामग्री को किया गया जप्त
1-रेल प्रशासन अपने सम्मानित रेल यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए सदैव तत्पर है इसी क्रम में दिनांक 06.05.2022 को दोपहर 12:00 बजे से रात 20:00 बजे तक प्रयागराज स्टेशन पर किलाबंदी कर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में बिना टिकट 770 यात्री पकड़े गए जिनसे जुर्माना स्वरूप 526980/- रुपए वसूल किए गए ।इसी क्रम में 6 यात्रियों को रेलवे नियम की धारा 145 के तहत दोषी पाया गया जिनसे ₹600 जुर्माना स्वरूप वसूल किए गए। इस पूरे चेकिंग अभियान में कुल 11 ट्रेनों में जांच की गई तथा इस जांच की प्रक्रिया में 31 चेकिंग स्टाफ, 8 रेलवे सुरक्षा बल तथा 7रेलवे राजकीय पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।
2- प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने तथा गुणवत्ता युक्त भोजन तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है
इसी क्रम में दिनांक 7 मई 2022 को प्रयागराज स्टेशन तथा प्रयागराज -छिवकी स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
प्रयागराज स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 7/8 तथा 9/10 पर स्थित खानपान स्टालों का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में मुख्यालय के बिना अनुमोदित चिप्स के 97 पैकेट, नमकीन के 48 पैकेट तथा कुरकुरे के 153 पैकेट पाए गए, जिसको जप्त कर LPO में जमा कराया गया। इसी के साथ प्लेटफार्म 7/8 पर स्थित दो स्टालों पर बाहर अनाधिकृत जगह पर पानी की 8 कैरेट(96बोतल), कोल्ड ड्रिंक्स की 18 कैरेट(432 बोतल) , एक इंडक्शन चूल्हा तथा कुछ अन्य सामान रखे पाए गए, इन सामानों की वजह से रेल यात्रियों को आवागमन में परेशानी होती थी जिस कारण इस को जप्त कर LPO में जमा करा दिया गया।
इसी प्रकार प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, तथा निरीक्षण के दौरान अवैध वेंडर प्लेटफार्म से पकड़े गए, जिन्हें अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज- छिवकी सुपुर्द कर दिया गया।