पंछियों को माता की भांति स्नेह दो- सरदार पतविंदर सिंह
प्याला वितरण के साथ मातृ दिवस पर माताओं को दंडवत प्रणाम,चरण स्पर्श भी करते रहेl
नैनी प्रयागराज/
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को पंछियों को दाना-पानी देने के वास्ते जन-जागरूकता अभियान चलायाl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आवास-आवास प्याले बांटते हुए जन समुदाय को इस बात के लिए प्रेरित किया कि प्याला भरकर बाउंड्री,छत पर रखे पंछियों का सहारा बन कर निस्वार्थ प्यार और समर्पण से असीम,सुख,संतोष प्राप्त होने के साथ ही मानवीय कार्य से जोड़ने का यह साधन भी है अपनी छत और बाउंड्री और आंगन में नियमित रूप से पंछियों के लिए दाना-पानी रखना ना भूलें यह मानवीय दृष्टिकोण को दर्शाने के साथ पंछियों के जीवन का एक सहारा है पक्षियों का संरक्षण कर मानव वास्तव में अपना जीवन बचा सकता है l