पूर्व राज्य मंत्री ने PM और CM से बनारस में बनने वाले स्टेडियम का नाम राज नारायण के नाम करने की मांग की
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से पूर्व राज्य मंत्री श्री प्रकाश राय ने जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गनजारी, मोती कोर्ट देश के महान समाजवादी विचारधारा के नेता संघर्ष सील लोक बंधु राज नारायण जी के जन्म भूमि पर अंतरराष्ट्रीय खेल के लिए स्टेडियम बनाया जा रहा है प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री महानता का परिचय देते हुए राज नारायण जी के जन्म एवं कर्मस्थली पर जो स्टेडियम बन रहा है उसका नाम लोक बंधु राज नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम होना चाहिए क्योंकि देश में वह व काशी की धरती का क्रांतिकारी नेता गरीब मजलूम की लड़ाई लड़ने वाले देश के बड़े नेता धर्म जाति से ऊपर ऐसे नेता की उनकी एक स्टैचू बनाकर , स्टेडियम का नाम लोक बंधु राज नारायण जी के नाम से होना चाहिए। यह पुण्य महान कार्य पूर्वांचल की धरती पर करना चाहिए मैं सभी ब्रह्मेश्वर समाज व राज नारायण जी को मानने वाले लोग कृपया सभी अपने आवाज को बुलंद करके माननी प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी को बनारस के लोग अपना प्रस्ताव प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी को देना चाहिए और इस कार्य को संपन्न कराने में अहम भूमिका काशी के लोगों को करना चाहिए मैं अपील करता हूं ।पूर्व मंत्री ने लोगों से भी अपील करते हुए ये मांग की है।