संस्था स्वांग रंग बलुआघाट प्रयागराज ने प्राथमिक विद्यालयों में एक दिवसीय बाल रंग मंच कार्यशाला का आयोजन किया
जिसके तहत बच्चों को थिएटर गेम द्वारा उनके अंदर के आत्मविश्वास को बढ़ाने और किस्से कहानी के प्रति अभिरुचि पैदा करने की कोशिश की गई बच्चों ने इस वर्कशॉप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वर्कशॉप के प्रशिक्षक वरिष्ठ रंगकर्मी श्री सचिन चन्द्रा ( सचिव संस्था स्वांग रंग) थे
मोहित्समगंज हिवेट रोड प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप कुमार श्रीवास्तव ने इस वर्कशॉप की सराहना की कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय बढ़ी नैनी की प्र०अ०विमलाजी और वरिष्ठ अध्यापक आस्था पाण्डेय जी ने कहा कि ये कार्यक्रम बच्चों के विकास के लिए बेहद फायदेमंद है वर्कशॉप को सुचारू रूप से चलाने में सांस्था स्वांग रंग के सदस्य अनिल श्रीवास्तव अनूराधा श्रीवास्तव प्रियांशु कुशवाहा आरती श्रीवास्तव का भरपूर सहयोग रहा।