Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

ब्रम्हलीन त्रिदंडी स्वामी रामानुजाचार्य रंगमानुजाचार्य का षोंडसो कार्यक्रम सम्पन्न

Ujala Live

ब्रम्हलीन त्रिदंडी स्वामी रामानुजाचार्य रंगमानुजाचार्य का षोंडसो कार्यक्रम सम्पन्न

कुलदीप शुक्ला की रिपोर्ट
संगम नगरी प्रयागराज के गंगा किनारे बसे शिव अवतारी महर्षि दुर्वासा आश्रम में रामानुजाचार्य रंगमानुजाचार्य का षोडसो कार्यक्रम सम्पकन्न हो गया।प्रयाग पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य रंग रामानुजाचार्य महाराज 8 सितंबर को स्वर्गवासी हो गए।उसके बाद वैदिक रीति से संत के कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए।षोडसो कार्यक्रम के अवसर पर प्रयागपीठाधीश्वर त्रिदंडी स्वामी रंग रामानुजाचार्य महाराज का सोडसों कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इसमें संत समागम किया गया।

इस संत समागम में महंत सुदर्शाचार्य जी महाराज को प्रयाग पीठाधीश्वर के रूप में स्थापित कर आरती उतारी गई।शिष्यों ने शासटांग दंडवत कर गुरु से आशीर्वाद लिया।गुरु का माल्यर्पण किया गया।गुरु सुदर्शनाचार्य ने सनातन धर्म की पताका को आगे बढ़ाने और ब्रह्मलीन गुरु के कार्यों को आगे बढ़ाने का शिष्यों को वचन दिया।इस अवसर पर दुर्वासा आश्रम में हुए कार्यक्रम में वैदिक रीति से उत्तराधिकारी का पट्टाभिषेक किया गया।बैकुन्ठ वासी प्रयाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु त्रिदण्डी स्वामी रंगरमानुजाचार्य‌‌‌ जी महाराज के षोडसी कार्यक्रम का संचालन जगद्गुरु स्वामी जनार्दनाचार्य जी महाराज दुर्वाषा आश्रम ने किया।

इस पुनीत अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर स्वामी महन्त सुदर्शनाचार्य जी महराज,मुख्य व्यवस्थापक,मसुरियादिन दुबे, विजय कान्त मिश्र,आचार्य रामस्त मिश्र,आचार्य धमेन्द्र जी,पंडित शाश्वत मिश्रा,शिवबाबू मिश्र नितिन पांडेय, सुशील मिश्र, आचार्य अजय वाचस्पति,राघवेन्द्र दुबे, ध्रुव दुबे, अवनीश, सत्यम तिवारी,दामोदर दास,पद्मनाभ दास, आचार्य जमुना प्रसाद मिश्रा, योगेंद्र गुरु सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें