स्वच्छ परिसर दिवस पर कार्यालयों और आवासीय परिसरों की गहन साफ़ –सफाई
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
मंडल रेल प्रबंधक हिमंशु बडोनी के मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल पर दिनांक 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज 23 सितंबर 2023 को स्वच्छ परिसर दिवस पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में मण्डल के रेलवे कालोनियों (आवासीय परिसरों) में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई सुनिश्चित की गई। इसके साथ ही मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, रेस्ट हाउस, अधीनस्थ रेस्ट हाउस, डोरमेट्री, रनिंग रूम तथा कोचिंग डिपो, रेलवे स्कूलों, मण्डल कार्यालय सहित सभी आवासीय परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई सुनिश्चित की गई।
मंडल के प्रयागराज , कानपुर , इटावा ,अलीगढ, मिर्ज़ापुर ,विन्ध्याचल ,टूंडला सहित मंडल के सभी स्टेशनों, अस्पतालों एवं रेलवे कॉलोनियों में गहन सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही रेलवे कालोनियों में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर कूड़े को उचित स्थान पर डिस्पोज करना , प्लास्टिक की वस्तु से पर्यावरण को होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए प्लास्टिक के थैले का उपयोग बन्द करने एवं कपड़े के थैले का उपयोग करने का अनुरोध किया गया।
रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी स्वच्छता जागरूकता संबंधी संदेशों का प्रसारण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।