माफ़िया डॉन अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला पकड़ा गया,1 लाख के ईनामी सद्दाम को STF ने दिल्ली के साकेत से दबोचा
प्रयागराज के पूर्व माफिया अतीक और अशरफ के साले सद्दाम को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था। इस मामले में गुड्डू बमबाज अभी भी फरार चल रहा है। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।
अशरफ के साले सद्दाम के खिलाफ मार्च 2023 में बिथरी चैनपुर थाने में धोखाधड़ी जलसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि सद्दाम गैंग बनाकर बरेली में रह रहा है। वह जेल में बंद अपने बहनोई अशरफ और अतीक को सुविधाएं मुहैया कराता है। इस मामले में एडीजी पीसी मीना ने सद्दाम की गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। इसके बाद उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई। पिछले दिनों पुलिस ने उसके प्रयागराज स्थित मकान पर धारा 82 का नोटिस लगाया था । आरोपी लगातार फरार चल रहा था। एसटीएफ उसे दिल्ली से बरेली लेकर आ रही है।
सद्दाम के पिछले दिनों दुबई के फोटो वायरल हुए थे। अफवाह थी कि सद्दाम देश छोड़कर दुबई भाग गया है। नेपाल में रह रहा है। लेकिन वह दिल्ली और मुंबई में ही ठिकाने बदलकर रह रहा था। एसटीएफ ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का एक और मुख्य आरोपी गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज फरार चल रहा है उसके खिलाफ बिथरी पुलिस ने पिछले दिनों गैर जमानती वारंट जारी कराया था। वारंट प्रयागराज स्थित उसके घर पर चस्पा किया गया है। लेकिन आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।