भक्तों को भक्ति के साथ बप्पा ने दिया अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद
मोह्तसिमगंज में आयोजित श्री श्री गणेश पूजा स्तिथ पंडाल में सरल कुटुम्ब परिवार के द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन करवाया गया जिसमें डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क शुगर एवम बी॰ पी॰ की जाँच कराई गई।मर्ज निकलने पर श्रद्धालुओं को निःशुल्क दवा का वितरण किया गया ।
इस विशेष कैम्प में 350 मरीजों का मुफ्त उपचार के साथ दवाईयों का वितरण किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से डा0 आर0 आर0 यादव , डा0 डी0 के0 कश्यप , प्रवीण पांडेय , आकाश विंकल चौरसिया, सुभाषचंद्र विश्वकर्मा, दिनेश शुक्ला, अजय त्रिपाठी, अश्वनी तिवारी,
विशाल मालवीय, विपिन द्विवेदी, अंकित चौरसिया, मयंक सिन्हा एवम अभिषेक शुक्ला ने विशेष सहयोग किया।सरल कुटुम्ब परिवार को इस अवसर पर श्री श्री गणेश पूजा पंडाल के द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए सम्मानित किया गया और आगे भी समाज सेवा के कार्य करने का आवाहन किया गया।