बड़ी स्टेशन पर चला बड़ा स्वक्षता अभियान,NCR के GM ने लगाई झाड़ू
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ल सतीश कुमार के मार्गनिर्देशन में प्रयागराज जंक्शन पर बृहद सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक , उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों एवं मंडल के अधिकारियों द्वारा सर्वप्रथम प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड से सफाई अभियान को प्रारंभ किया गया।
इसके उपरांत प्लेटफार्म संख्या 6 के दिल्ली छोर पर रेलवे ट्रैक के आसपास की झाड़ियां एवं गंदगी को महाप्रबंधक महोदय एवं अन्य अधिकारियों द्वारा साफ किया गया। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वहां पर महाप्रबंधक महोदय एवं अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर प्रयागराज मंडल द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों के मध्य एक ड्राइंग कंपटीशन का भी स्टेशन पर आयोजन कराया गया, जिसका अवलोकन महाप्रबंधक महोदय एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बढ़ते हुए क्रम में स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से गौरव पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई साथ ही प्रयागराज मंडल के लोको पायलटों की टीम द्वारा भी ट्रेन में यात्रा करने वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के दृष्टिगत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।
इसी क्रम में महाप्रबंधक के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरूक रहने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता किसी एक व्यक्ति या एक विभाग का कार्य नहीं है यह हम सब के द्वारा सामूहिक रूप से किया जाने वाला कार्य है और इसमें हम सबको अपनी भूमिका को पूर्ण रूप से निभाना होगा।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल तथा मुख्यालय एवं प्रयागराज मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर नमामि गंगे की टीम, ब्रह्माकुमारी की सदस्याओं एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं ने भी इस अभियान में भाग लिया।