स्वच्छता को अपने आचरण में शामिल करना होगा – अनामिका चौधरी
प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर आज प्रयागराज के संगम तट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी के साथ नेहरू युवा केन्द्र,आई टी बी पी, सेना के जवान,नगर निगम प्रयागराज, लायंस क्लब पावन गंगा, गंगा विचार मंच नमामि गंगे, नाविक संगठन, तीर्थ पुरोहित संघ,नाई समाज के लगभग पांच सौ लोगों ने भाग लिया।
अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भाजपा ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया तथाआई टी बी पी के कमांडेंट मेज़र सत्यवान स्वामी, अवधेश निषाद गंगा विचार मंच से, नेहरू युवा केन्द्र की जाग्रति पांडेय जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी, नगर निगम प्रयागराज के जोनल अधिकारी संजय ममगाईं, लायंस क्लब पावन गंगा से सतीश टंडन, नाविक संगठन से नंदा निषाद, सेना से आनंद निषाद, पर्यावरण संरक्षणवादी से मृणाली मिश्रा, आरती समिति से नेहा केशरी के साथ क्षेत्रीय लोगों ने क़िला घाट, वीआईपी घाट, अन्न क्षेत्र में स्नानार्थियों के साथ स्वच्छता कर लगभग चार-पांच गाड़ी कचरा इकट्ठा कर उसे नगर निगम प्रयागराज द्वारा निस्तारित कराया गया।
अनामिका चौधरी ने कहा कि स्वच्छता को अपने जीवन में, अपने आचरण और व्यवहार में शामिल करना होगा।
उन्होंने पितृपक्ष में तर्पण और श्राद्ध कर्म करने के लिए आने वाले सभी लोगों से सिंगल यूज़ पालीथीन का प्रयोग न करने तथा गंगा में पुराने माला-फूल चित्र, तस्वीरों को विसर्जित न करने के लिए जागरूक किया।
अनामिका ने कहा कि जब गंगा तट स्वच्छ रहेगा और जल निर्मल होगा तो हमारे पूर्वज भी खुश होंगे और आशीर्वाद देंगे।
अंत में फूलपुर की सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में कलश में मिट्टी डालकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी तथा स्वच्छता अभियान में शामिल भी हुई।
मेज़र सत्यवान स्वामी ने स्वच्छता अभियान में लगे हुए सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे जवान भी प्रतिदिन स्वच्छता को करेंगे, युवा कार्यक्रम अधिकारी जाग्रति पांडेय ने संपूर्ण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। जोनल अधिकारी संजय ममगाईं ने बताया कि नगर निगम प्रयागराज द्वारा एक दर्जन से अधिक स्थानों पर टीम लगाकर स्वच्छता कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती मंदाकिनी मिश्रा, शिल्पी निषाद, मुन्नी पांडेय, सुमन बाला, दामिनी पांडेय, सविता सिंह, शिवा त्रिपाठी पूर्व पार्षद, राकेश मिश्रा, विकास केलकर, अन्नू निषाद, विजय केशरी, आचार्य कौशल किशोर मिश्र योग गुरु,आर पी दुबे पत्रकार, अजय द्विवेदी अधिवक्ता, प्रदीप शुक्ला अधिवक्ता, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, रामजी शर्मा अधिवक्ता, राजेंद्र जायसवाल, अरूण निषाद,भीम सिंह, मेज़र सुनील निषाद, जिला अपराध निरोधक समिति के स्वयंसेवक , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ त्रिवेणी शाखा के स्वयंसेवक के साथ गंगा तटीय क्षेत्रों के लोग भी शामिल रहे।