Friday, November 22Ujala LIve News
Shadow

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पूनम संत महिला एवं विकास समिति के द्वारा वृद्धों के पद पखार उन्हें सम्मानित किया गया

Ujala Live

अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पूनम संत महिला एवं विकास समिति के द्वारा वृद्धों के पद पखार उन्हें सम्मानित किया गया

पूनम संत महिला एवं विकास समिति के द्वारा आधारशिला वृद्ध आश्रम,नैनी प्रयागराज में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया गया। इसमें उपस्थित वृद्ध माता के पैरों को साफ कर एवं तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया। इसके उपरांत सभी वृद्ध माताओ को प्रतीकात्मक रूप से संस्था द्वारा साड़ी प्रदान की गई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुजुर्ग जनों को फलों का वितरण किया गया

कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम संत ने कहा कि हमारे देश की संस्कृति है कि हम अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करते हैं एवं आदर के साथ उनसे स्नेह पूर्वक व्यवहार करते हैं। उपस्थित सभी जनों से निवेदन किया कि आने वाले समय में भी सभी लोग वृद्ध जनों का सम्मान बनाकर समाज को जोड़कर चलते रहेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रंजना गुलाटी ने कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी वृद्ध माता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया एवं सभी से आग्रह किया की सभी लोग मिलकर के बुजुर्गों जनों की मदद करें।

कार्यक्रम की शुरुआत इस्कॉन प्रयागराज के प्रसिद्ध भजन गायक विशाल प्रभु  और उनके सहयोगी  के द्वारा महामंत्र से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय संयोजिका इसाबेल ब्रेंडिश, राष्ट्रीय सचिव अभिषेक संत, प्रदेश अध्यक्ष कामिनी जैन, प्रदेश सचिव मधुलिका सिंह,जिला प्रभारी हेमा शर्मा,जिला अध्यक्ष प्रिया अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मीरा सिंह, उपाध्यक्ष अंजली गुप्ता बड़ी संख्या में संस्था के सदस्यों एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें