बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक के रूप में गर्ल्स हाईस्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. विनीता इसूबियस को नियुक्त किया गया
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
प्रयागराज। डॉयोसेसियन एजुकेशन बोर्ड की अवश्य बैठक बिशप मॉरिस एडगर दान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।पत्थर गिरजा स्थित बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज के सभागार में हुई बैठक में सिनोड एक्सक्यूटिव के सदस्य राकेश कुमार चत्री को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। बैठक में बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल कचेहरी ब्रांच की कार्यवाहक प्रधानाचार्य को बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया।
डॉयोसिसन एजुकेशन बोर्ड के तत्वावधान में दो दर्जन से अधिक विद्यालयों का संचालन संचालित होता है। बिशप मॉरिस एडगर दान के पद से हटने के पश्चात डायोसिसन एजुकेशन बोर्ड सोसाइटी का सुचारू रूप से संचालन नहीं हो पा रहा था। डॉयोसिस के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक बैठक शुरू होते ही डीईबी सचिव पद पर अपना दावा करने वाली डॉ. विनीता इसूबियस और डॉ. सुमिता परमार ने संयुक्त शपथपत्र देकर अपना दावा सचिव पद से वापस ले लिया। इसके बाद बिशप दान को अधिकृत कर दिया कि वह नए सचिव का चुनाव कराएं। बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज में की गई नियुक्ति एवं छात्रों की फीस को बैंक में जमा न करने के मामले में पूर्व पदाधिकारियों को बर्खास्त करने का निर्णय इस महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।
पूर्व डायसिस सचिव पादरी प्रवीण मैसी को अवैध नियुक्ति एवं छात्रों के फीस के गबन मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए अधिकृत किया गया। इस दौरान कलक्ट्रेट के समीप बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंधक के रूप में गर्ल्स हाईस्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. विनीता इसूबियस को नियुक्त किया गया। डायसिस के उपाध्यक्ष रोशन लाल, सचिव मनीष जैदी, आरके चत्री, डॉ. विनीता इसूबियस, संजय मल, रेवरेंट फ्रैक बक्श, अमर मोजेज, मौरिस क्लेमेंट, सोलोमन ब्राउन आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।