सेवा ही रेल धर्म है,विगत 75 दिनों में प्रयागराज मंडल ने कल 3320 यात्रियों को चिकित्सकी सहायता कराइ उपलब्ध
रिपोर्ट-कुलदीप शुक्ला
“सेवा ही रेल धर्म है”। इसी कड़ी में प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान अगर किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित कोई भी दिक्कत उत्पन्न होती है तो प्रयागराज मंडल अपने सम्मानित यात्रियों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने में सदैव तत्पर है।
रेल यात्रा के दौरान अगर किसी यात्री को किसी भी प्रकार की चिकित्सा की सहायता की जरूरत होती है तो वह या तो ऑन बोर्ड टीटी को इन्फॉर्म कर देते हैं या फिर वेब पोर्टल रेल मदद के माध्यम से या फिर 139 पर कॉल करके रेलवे को सूचित करते हैं यह सूचना तत्काल प्रभाव से संबंधित कमर्शियल कंट्रोल को उपलब्ध कराई जाती है। कमर्शियल कंट्रोल की टीम के द्वारा इस पर तुरंत उचित कार्रवाई कर के मेडिकल टीम को इस संबंध में जानकारी दी जाती है तत्पश्चात जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर आती है यात्री को चिकित्सकी सहायता उपलब्ध कराई जाती है यह पूरा कार्य मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी व वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक शशि भूषण व हिमांशु शुक्ला के कुशल नेतृत्व में किया जाता है। इस कार्य की निगरानी सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री संजय गौतम के द्वारा की जाती है।
विगत 75 दिनों में प्रयागराज मंडल ने कुल *3320* यात्रियों को चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जिसमें कानपुर स्टेशन पर *1207*, प्रयागराज पर *738*, टूंडला स्टेशन पर *265*, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर *245*, मिर्जापुर स्टेशन पर *241*, अलीगढ़ स्टेशन पर *210*, मानिकपुर स्टेशन पर *177*, चिकित्सकी सुविधा उपलब्ध कराई गई।
प्रयागराज मंडल अपने सभी सम्मानित यात्रियों की बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता है। यात्रियों को यह भी अस्वस्थ करता है कि अगर यात्रा के दौरान आपको किसी भी प्रकार की चिकित्सकी सुविधा की जरूरत हो तो आप रेल मदद के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।