राम से हुआ राम का मिलन, आल्हादित हुए भक्त,लगाया प्रभु श्री राम का जयकारा
पजावा रामलीला कमेटी की सृंगार की चौकी
पथरचट्टी रामलीला कमेटी की सृंगार की चौकी
रिपोर्ट-आलोक मालवीय
पूरे देश में दशहरे की धूम है।गाओं से लेकर शहर तक जगह जगह रामलीलाओं का मंचन हो रहा है।मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम के पद चिन्हों पर चलने का श्रीधालु संकल्प ले रहे है।संगम नगरी प्रयागराज की अनूठी परंपरा से यहां का दशहरा खास हो जाता है।संगम नगरी प्रयागराज में होता है राम से राम का मिलन और ये मिलन भी इतना खूबसूरत की लोग जय श्री राम के उद्घोष कर इस पूरे दृश्य को अपनी आँखों में कैद करना नही भूलते।
दरासल महंत बाबा हांथीराम पजावा रामलीला कमेटी और पथरचट्टी रामलीला कमेटी की भोर में सैकड़ों वर्षों से चौकियां निकालते हैं और इन चौकियों का आपस में मिलान होता है।
इसकी साजसज्जा लाइटिंग और सृंगार को श्रद्धालु देखने भोर में आते हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।ये परंपरा दशहरे को विश्व प्रसिद्ध बनाती है और तीर्थराज प्रयागराज का दशहरा बनता है अद्भुत अलौकिक।