- बाल साहित्यकार विनोद रस्तोगी की 99 वीं जयंती मनाई गई
साहित्यकार, नाटककार, बाल साहित्य सर्जक एवं आकाशवाणी के ड्रामा प्रोड्यूसर रहे विनोद रस्तोगी जी की आज 99वीं जयंती है. इस अवसर पर विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान ने रस्तोगी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया तथा उनके शताब्दी वर्ष मे विभिन्न आयोजन करने की एक रूपरेखा तैयार की गयी.
वर्ष पर्यंत नाटकों, कर्यशालाओं, गोष्ठी, एवं नाट्य समारोहों का आयोजन कर शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने की योजना है.
गुरुवार को महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल के मंच पर विनोद रस्तोगी जी की 99वीं जयंती के अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री अभिलाष नारायण ने रस्तोगी जी के विभिन्न पहलुओं को छुआ, और उनके बहुत चर्चित नाटक बहू की विदा पर चर्चा की, साथ ही उनके नौटंकी कर्म पर प्रकाश डाला.
उपाध्यक्ष श्री अजय मुखर्जी ने रेडियो सीरियल मुंशी इतवारी लाल को याद करते हुए इसे एक मील का पत्थर बताया, और रस्तोगी जी के काव्य नाटक सूतपुत्र की चर्चा की.
सचिव श्री आलोक रस्तोगी ने, जो विनोद रस्तोगी जी के पुत्र हैं, उनके शमशाबाद (फरुक्खबाद) से इलाहाबाद (प्रयागराज) तक की संघर्षपूर्ण यात्रा का जिक्र किया तथा शताबदी वर्ष मे होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी.