आशीर्वाद संस्था ने बृद्ध और गरीब बच्चों के साथ मनाई दिवाली,हुए रंगारंग कार्यक्रम
आशीर्वाद संस्था प्रयागराज मात्र एक संस्था नही अपितु एक परिवार है जहाँ हम सभी समाज के उत्थान तथा वंचितों, असहायों,शोषितों का सहयोग तथा सेवा करने हेतु कटिबद्ध है।
इसी क्रम मे सिविल लाइन्स पीवीआर सिनेमा के सामने राम लीला मैदान में दिव्यांग और बस्तियों के गरीब बच्चों तथा वृद्धाश्रम के वृद्धों के साथ आशीर्वाद की दीवाली मनाने का कार्यक्रम किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद और विशिष्ट अतिथि विनीता कुदेसिया इफको फूलपुर शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। दीप प्रज्वलित के बाद आशीर्वाद संस्था के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों और नव निर्माण बस्ती कुष्ठ आश्रम दारागंज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम में संस्था द्वारा दिव्यांग बच्चों और वृद्धो को दीवाली उपहार भी बांटे गए। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि विधायक पीयूष रंजन निषाद और विशिष्ठ अतिथि विनीता कुदेसिया ने आशीर्वाद संस्था द्वारा किए इस पुनीत कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।कार्यक्रम में जुड़वा बहनों सृष्टि मालवीय और श्रेष्ठा मालवीय ने राधा कृष्ण बनकर डांस किया जिसे सभी ने पसंद किया और जमकर तालियां बजाई।कार्यक्रम में आशीर्वाद संस्था के सचिव मनीष वर्मा,उपाध्यक्ष काशिफ उद्दीन ,सहसचिव विमल श्रीवास्तव और अन्य सदस्य मौजूद रहे।