एच.के.जायसवाल सभा के चुनाव में दिख रहा है गजब का उत्साह

रिपोर्ट-आलोक मालवीय
100 साल पुरानी एच.एन.जायसवाल समाज का चुनाव 5 नवंबर को कराया जाएगा।इस हाई वोल्टेज चुनाव के लिए 64 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।तीस तीस प्रत्याशियों के दो गुट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि 4 प्रत्याशी निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।100 साल पुरानी इस ऐतिहासिक संस्था में 15 वर्षों बाद चुनाव होने की वजह से स्वजातीय बंधुओं में गज़ब का उत्साह देखा जा रहा है

एक गुट की कमान पंकज जायसवाल और बिंदू जायसवाल सम्भाल रहे हैं तो दूसरे गुट के अगुआ पदुम जायसवाल हैं।

इस जायसवाल समाज के चुनाव की अहमियत इस बात से लगाई जा सकती है कि पूरे शहर के साथ अन्य जिलों में दोनों पैनलों ने सैकड़ों होर्डिंग्स लगवाई है।साथ ही घर घर,सड़क गली में चुनावी रथ के साथ समाज के विकास का वादा करते हुए वोट मांग रहे हैं।

इस तरह से जायसवाल समाज का चुनाव एक विधानसभा के चुनाव से कम नही लग रहा है।प्रत्याशियों ने इस चुनाव को अपने नाक का सवाल बना लिया है।चुनावी रथ के साथ स्वजातीय बंधुओं के वोट मांगे जा रहे हैं। वैश्य बिरादरी की अगर हम बात करें तो इस बिरादरी का वैश्यों में कुल 100% प्रतिशत में 40%हिस्सेदारी है जो जायसवाल समाज को खास बनाती है।इसी वजह से एच.एन.जायसवाल समाज के चुनाव को जीतने के लिए प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में लगा दी है।

