ऑल सोल्स डे पर बिशप मोरिस एडगर ने किया क़ब्रगाहों पर प्रार्थना,बच्चों से मिलकर दिया आशीर्वाद

प्रयागराज।
गुरुवार को ऑल सोल्स डे के उपलक्ष्य पर राजापुर स्थित क़ब्रिस्तान में ख़ासी भीड़ देखने को मिली ।
इस मौक़े पर ईसाई समुदाय के लोगों ने अपने प्रियजनों की क़ब्रगाहों पर जा कर फूल अर्पित किया तथा मोमबत्तियाँ प्रज्वलित कर उनकी आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किया।

वहीं डायोसिस ऑफ लखनऊ (सीएनआई) के बिशप मोरिस एडगर दान भी अपने अपने पुत्र ऐलन दान उर्फ सनी तथा पुत्री शबनम दान के संग पहुँचे, जहाँ उन्होंने सभी क़ब्रगाहों समेत अपनी धर्मपत्नी एलिजाबेथ दान भूतपूर्व प्रथम लेडीज डायोसिस ऑफ़ लखनऊ तथा पूर्व बिशप एआर स्टीफ़न तथा पादरी राजेश जोसेफ की क़ब्रगाह पर जा कर विशेष प्रार्थना किया, अपनी धर्मपत्नी की कब्र पर जाकर जहाँ वह थोड़ा भावुक भी दिखें और आंखों में आंसू भी आ गए क़ब्रिस्तान में मौजूद ईसाई समाज के लोगों में भी अपने बिशप से मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने की काफ़ी उत्सुकता देखी गई। हर कोई बिशप मोरिस एडगर दान से अपने परिवार एवं प्रियजनों के लिए प्रार्थना कराने का अवसर ढूँढ रहा था ।क़ब्रिस्तान अपने परिजनों के साथ पहुँचे बच्चों को भी बिशप मोरिस एडगर दान ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही बच्चों ने भी उनके साथ मिलकर खूब मस्ती किया ।

दूसरी तरफ़ म्योराबाद स्थित क़ब्रिस्तान में भी काफ़ी में भी ईसाई समुदाय के लोगों ने पादरी प्रवीन मैसी की अगुवाई में विशेष प्रार्थना कर अपने पूर्वजों को याद किया । इस मौक़े पर डोनाल्ड फ्रेडरिक तथा नवीन बेंजामिन द्वारा बाइबल का वचन पढ़ा गया तथा पादरी प्रवीन मैसी ने मृतकों के लिए प्रार्थना किया तथा बाइबल वचन से संदेश देते हुए बताया कि मानव जीवन मानव शरीर तक सीमित नहीं लेकिन मरणोपरांत भी जीवन की आशीष यीशु मसीह में हर विश्वासी को प्राप्त होती है। बाइबल से भजन संहिता 37 में लिखा है “यदि तुम दीर्घायु चाहते हो तो अपने मुंह को बुराई से रोक रखो” इस वचन से जीवन प्राप्त करने के लिए बुराई से दूर रहने का संदेश दिया गया।

इस मौके पर शालिनी डेनियल, डॉ० शीन मोसेस अरुण मोसेस, शैलेश सिंह नीतू मेसी आशीष रॉबर्ट, अंकित छत्री,समर्पन स्टीव मैसी, संजय ग्रे, मुदित श्रीवास्तव, अंकिता दास, आशीष जॉन आकाश त्रिपाठी राकेश कुमार राजीव प्रसाद आदि मौजूद थे ।

