एच.के.जायसवाल सभा का चुनाव रविवार को,हाई टेक तरीकों से होगी वोटरों की पहचान
एक शताब्दी पुरानी संस्था एच. के.जायसवाल सभा का चुनाव 15 सालों बाद हो रहा है।इस चुनाव में जायसवाल समाज के वरिष्ठ नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।इस चुनाव में बड़े बड़े दिग्गजों की किस्मत को देश भर से आये ट्रस्टी करेंगे।हाई वोल्टेज इस चुनाव में 64 प्रत्याशी खड़े हैं।इन 64 प्रत्याशियों में 30 प्रत्याशी जीत का सेहरा पहनेंगे जबकि 34 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ेगा।इस चुनाव को हाई टेक तरीके से बायोमेट्रिक तरीके से वोटरों की पहचान किया जाएगा।जिससे फर्जी वोटिंग न हो और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके।के.पी.जायसवाल इंटर कॉलेज में वोट डालेंगे।पूरे मुट्ठीगंज को बैनर होर्डिंग्स से पाट दिया गया है।