Thursday, November 7Ujala LIve News
Shadow

एच.के.जायसवाल सभा के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों ने निकाला विजयी जुलूस

Ujala Live

एच.के.जायसवाल सभा के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों ने निकाला विजयी जुलूस

रिपोर्ट-आलोक मालवीय

संगम नगरी प्रयागराज के 100 साल पुराने एच.के.जायसवाल सभा के चुनाव में गजब का उत्साह देखने को मिला।ऐसा लगा कि किसी विधानसभा का चुनाव हो रहा हो।सुबह के.पी.जायसवाल इंटर कॉलेज में मत गणना समाज के लोगों का जमावड़ा लगने लगा।शाम होते होते अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए खुशियां मनाने लगे।

जायसवाल समाज के दिग्गज नेताओं पंकज जायसवाल,पदुम जायसवाल,बिंदू जायसवाल और नीरज जायसवाल सहित 26 प्रत्याशियों ने विजय शेहरा पहना।जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों ने समाज के विकास और टेक्निकल एजुकेशन को समाज के युवक युवतियों को देकर देश के निर्माण में भागीदारी करने में सहयोग करने की अपील की साथ ही एच. के.जायसवाल सभा में नई मेम्बर शिप को खोलने की बात कही।

जायसवाल समाज के नेता विवेक जायसवाल ने विजयी प्रत्याशियों के उज्ववल भविष्य की कामना की समाज के विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सभी को चलने की अपील की है।सुबह से मत गाड़ना शुरू हुई तो जैसे ही शाम 6 बजे परिणाम घोषित हुआ वैसे ही विजयी प्रत्याशियों को माला पहनाने और जश्न मनाने का सिलसिला शुरू हुआ तो देर रात तक जारी रहा।

विंटेज कार से विजयी प्रत्याशी पदुम जायसवाल ने जुलुस निकाला गया।डी. जे.बैंड के साथ निकले जुलूस के साथ आर्यकन्या चौराहे पर स्थित मंदिर दर्शन किया।उसके बाद जुलूस पुराने शहर में जुलूस निकाल कर घर पहुंचे।सभा में इस चुनाव में युवा प्रत्याशियों अभिषेक जायसवाल,विजय जायसवाल(तृप्ति मसाला),संजय जायसवाल(डब्बू) ने खासी विजयी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें